Top 20 Zindagi SMS in Hindi 2019 {100% Unique & Fresh SMS}

Zindagi SMS in Hindi 2019: if you need some of the fresh SMS to share on your social media profile than you are at the correct page. As we are sharing such amazing SMS for free. So, don't forget to share it!
Zindagi SMS in Hindi 2019

Zindagi SMS in Hindi 2019



1.
थमती नहीं ज़िन्दगी कभी,
किसी के बिना,
लेकिन ये गुज़रती भी नहीं,
अपनों के बिना.

2.
ये शब्द मेरी पहचान बने तो ही अच्छा है,
चेहरे का क्या है, ये तो मेरे साथ ही चला जायेगा

3.
जहां के सारे दर्द,
मुझे ही दे दिए…
कि खुदा को,
इतना यकीन था मुझपर…

4.
ये उम्र और ज़िन्दगी बिना रुके बढ़ते ही जा रहे हैं,
और हम आज भी अपनी ख्वाहिशें लेकर वहीं खड़े हैं

5.
ये ना पूछो,
कि ये ज़िन्दगी ख़ुशी कब देती है?
क्योंकि ये शिकायत उसे भी है,
जिसे ये ज़िन्दगी सब देती है

6.
मैं करता हूँ कड़ी धुप में मेहनत सिर्फ इस यकीं के साथ,
मैं जलूँगा तो ही मेरे घर में रौशनी होगी

7.
बहुत पहले से ही हम उन क़दमों की आहट को जान लेते हैं,
तुम्हे तो ऐ ज़िन्दगी, हम दूर से ही पहचान लेते हैं

8.
जब भी देखता हूँ किसी गरीब को हँसते हुए,
तब एहसास होता है कि खुशियों का दौलत से कोई मुक़ाबला नहीं

9.
ए ज़िन्दगी तू इतना भी ज़ुल्म ना कर,
कौन सा मैं यहाँ बार बार आने वाला हूँ !!

10.

एक पहचान हज़ारों मित्र बना देती है,
एक मुस्कराहट हज़ारों दुःख भुला देती है,
ज़िन्दगी के सफर में जरा संभल कर चलना लोगों,
एक ज़रा सी चूक हज़ारों ख़्वाब जला कर राख बना देती है !!

11.
बहुत भीड़ है इश्क़ के इस शहर में,
जो भी एक बार बिछड़ा, वो वापिस नहीं आया

12.
इस ज़िन्दगी से सभी को मोहब्बत है,
पर ज़िन्दगी कभी भी किसी की मोहब्बत नहीं बनती,
आरज़ू लेकर जीते हैं यहाँ पर सभी लोग,
पर हर आरज़ू कभी तक़दीर नहीं बनती

13.
लम्हों की एक किताब है ये ज़िन्दगी,
साँसों और ख्यालों का सही हिसाब है ये ज़िन्दगी,
कुछ जरूरतें पूरी और कुछ चाहतें अधूरी,
बस इन्ही सवालों का जवाब है ज़िन्दगी

14.
ये ज़िन्दगी बहुत कुछ सिखाती है,
कभी हँसाती है तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो हर हाल में खुश रहना सीख लेते हैं,
ये ज़िन्दगी उनके आगे ही सिर झुकाती है

15.
याद ऐसा करो की कोई हद न हो,
भरोसा इतना करना की शक न हो और,
इंतेज़ार इतना करो की कोई वक़्त न हो,
दोस्ती ऐसी करो की कभी नफरत न हो..

16.
जो कुछ हूँ सामने हूँ, कुछ अंदर नहीं हूं मैं,
ख़ादिम हूँ क़लंदर का, क़लंदर नहीं हूँ मैं,
मुझ पर से गुज़र जाइए, ग़ौहर तलाशिए,
मैं सिर्फ़ एक पुल हूँ, समंदर नहीं हूँ मैं.

17.
जो कुछ हूँ सामने हूँ, कुछ अंदर नहीं हूं मैं,
ख़ादिम हूँ क़लंदर का, क़लंदर नहीं हूँ मैं,
मुझ पर से गुज़र जाइए, ग़ौहर तलाशिए,
मैं सिर्फ़ एक पुल हूँ, समंदर नहीं हूँ मैं.

18.
रात नही ख्वाब बदलता है,
मन्जिल नही रास्ता बदलता है,
जज्बा रखो मन मेँ हर दम जीतने का,
क्योकि किस्मत बदले ना बदले पर,
जिन्दगी मेँ सबका वक्त जरुर बदलता है.

19.
रे लफजो मे दर्द भले ही हो,
मगर मेरी शायरी मे रंजिश नही,
मै तरस गया भले मरहम के लिए,
मगर जिदंगी मे कोई गर्दिश नही.

20.
रे लफजो मे दर्द भले ही हो,
मगर मेरी शायरी मे रंजिश नही,
मै तरस गया भले मरहम के लिए,
मगर जिदंगी मे कोई गर्दिश नही.

Related Tags: Zindagi SMS in Hindi 2019


from Daily SMS Collection: Best Whatsapp Status Quotes of 2019 http://bit.ly/2DUef3i