Top 20 Yaad Status in Hindi 2019 {Some of the Fresh Status}

Yaad Status in Hindi 2019, get some of the best yaad statuses in a hindi language with Hindi fonts for you guys, we have updated our list. It's an extremely unique and fresh collection. Do share it!

Yaad Status in Hindi 2019

Yaad Status in Hindi 2019


1.
कहीं यादों का मुकाबला हो तो बताना, ऐ दोस्त,
हमारे पास भी किसी की यादें बेहिसाब होती जा रही हैं।

2.
हमारे पास तो सिर्फ तेरी यादे हैं,
ज़िन्दगी तो उसे मुबारक हो, जिसके पास तू है।

3.
जब याद आती है आपकी मुस्कुरा लेते हैं,
कुछ पल गम के हम यूँ ही भुला देते हैं,
कैसे भीग सकती हैं आपकी आँखें ऐ सनम,
आप के हिस्से के आँसू तो हम बहा लेते हैं।

4.
मेरी यादों की कश्ती उस समंदर में तैरती हैं,
जिस में पानी मेरी अपनी पलकों का ही होता है।

5.
तेरी याद बिलकुल मेरे परफ्यूम की तरह है,
कमबख्त जब भी आती है जिंदगी महका जाती है।

सोचा था हर मोड़ पर याद करेंगे उन को,
पर कमबख्त पूरी सड़क ही सीधी निकली।

6.
बन्द कर दिए हैं हमने तो दरवाजे इश्क के,
पर तेरी यादें तो दरारों से भी चली आयी।

7.
इश्क ने हमें रोने भी न दिया,
गम ने हमें हसने भी न दिया,
रूठ के जब याद आयी आपकी तो,
नींद ने हमें सोने भी न दिया।

8.
अब कौन से मौसम से कोई आस लगाये ऐ दोस्त,
जो बरसात के मौसम में भी याद ना उनको आये।

9.
मेरे दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा,
मेरी यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
मेरी हिचकियाँ कहती हैं आप हमे याद करते हो,
पर आप बोलेंगे नहीं तो हमें एहसास कैसे होगा।

10.
एक अजीब सी जंग छिड़ी है तेरी यादो को लेकर,
आँखे कहती हैं सोने दे, दिल कहता है रोने दे।

11.
कभी टूटा नहीं मेरे दिल से तेरी यादों का रिश्ता,
गुफ़्तगू किसी से भी हो ख़याल तेरा ही रहता है।

12.
मेरी आँखों में देख आ कर हसरतों के नक्श,
ख़्वाबों में भी, तेरे मिलने की फ़रियाद करते।

मैंने रंग दिया है हर पन्ना तेरी याद से,
मेरी किताबों से पूछ इश्क किसे कहते हैं।

13.
मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम।
यादों में उसकी यह दिल तड़पता रहा।
मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी।
कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा।

14.
आप को भूल जाऊं यह नामुमकिन सी बात है,
आप को न हो यकीन यह और बात है,
जब तक रहेगी साँस तब तक आप रहोगे याद,
टूट जाये यह साँस तो यह और बात है।

15.
आईने में भी खुद को झांक कर देखा,
खुद को भी हमने तन्हा करके देखा,
पता चल गया कितनी मोहब्बत है आपसे,
जब तेरी याद को दिल से जुदा करके देखा।

16.
कुछ पल जी लो, शायद हम फ़िर ना मिलें,
याद कर लो शायद फ़िर वक़्त ना मिले,
चले जाएंगे ज़िंदगी से इतनी दूर, कि
हकीकत में तो क्या फ़िर सपनें में भी ना मिलें।

17.
तेरी यादों के बिना ज़िंदगी अधूरी है,
तू मिल जाये तो मानो ज़िन्दगी पूरी है,
तेरे साथ जुड़ी हैं अब मेरी हर ख़ुशी,
बाकी सब के साथ हँसना तो बस मजबूरी है।

18.
सभी नगमे साज़ में गाए नहीं जाते,
सभी लोग महफ़िल में बुलाए नहीं जाते,
कुछ पास रहकर भी याद नहीं आते,
कुछ दूर रहकर भी भुलाए नहीं जाते।

19.
तेरी याद मुझे क्यों तन्हा कर जाती है,
पल पल टूटने के लिए मजबूर कर जाती है।

रोता हूँ बहुत मैं तो गिड़गिड़ाता भी हूँ,
अपने झख्मो पर मरहम लगता भी हूँ।

फिर भी क्यों ये एहसास बार बार दे जाती है,
तेरी याद मुझे क्यों तन्हा कर जाती है।

20.
तुम ने किया न याद कभी भूल कर हमें,
हम ने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया ..

Related Tags: Yaad Status in Hindi 2019


from Daily SMS Collection: Best Whatsapp Status Quotes of 2019 https://ift.tt/2Efdouu