Top 20 Sexy Shayari in Hindi 2019 {100% Unique & Fresh}

Sexy Shayari in Hindi 2019 if you are willing to get some of the adult and sexy Shayari than we have it for you. You asked and we have created it. Do share it with your friends and enjoy Shayari.

Sexy Shayari in Hindi 2019

Sexy Shayari in Hindi 2019


1.
कुछ मतलब के लिए दुढ़ते है मुझको,
बिन मतलब जो आओं तो क्या बात है,
क़त्ल करके तो सब ले जाएंगे मेरा दिल,
कोई बातो से ले जाए तो क्या बात है.

2.
तेरी चाहत अब मेरी आँखों में है,
तेरी खुशबू मेरी सांसो में है,
मेरे दिल को जो घायल करदे,
ऐसी अदा तेरी चालो में है.

3.
यु ना देखा करो हस्ते हस्ते,
यु ना देखा करो हस्ते हस्ते,
मेरे दोस्त जरा हटके है,
कह देंगे भाभी जी नमस्ते.

4.
मेरी गमो का सबब पूछते है दुनिया वाले,
लब खामूश है कही तू बदनाम ना हो जाए.

5.
हसरते मचल गई जब देखा तुमने एक पल के लिए,
सोचो जरा तक क्या होगा जब मिलोगे उम्र भर के लिए.

6.
सच्चा प्यार वही है जो आंखू से आंसू बहने ना दे,
और होठो पे लिपिस्टिक रहने ना दे.

7.
ना में तुम्हें कहना चाहता हूँ ना तेरी याद में रोना चाहता हूँ,
जब तक ज़िन्दगी है में तुम्हारे साथ रहना चाहता हूँ.

8.
ज़िन्दगी तुम बिन उल्फत लगती है एक पल की जड़ी मुद्दत सी लगती है,
पहले नहीं पर अब सोचते है हम हर लम्हा तेरी ज़रूरत सी लगती है.

9.
दिल की आवाज़ को इज़हार कह्ते है,
झुकी निगाह को इनकार कह्ते है,
सिर्फ पाने का नाम इश्क नहीं,
कुछ खोने को भी प्यार कह्ते है.

10.
किसी को खुवाब दिखाकर भाग जाना गलत है,
मन में ज़हर हो तो होठों से मुस्कुराना गलत है.

11.
कुछ तबियत ही मिली थी ऐसी चैन से जीने को सूरत न हुई,
जिसे चाहा उसे अपना न सके जो मिली उस से मोहब्बत न हो सकी.

12.
इज़हार मोहब्बत का कुछ ऐसा हुआ,
किया कहें की प्यार कैसे हुआ,
उनकी एक झलक पे निशार हुए हम,
सादिगी पर मर मिटने और आँखों से इनकार हुआ.

13.
दुआओं पे हमारे ऐतबार रखना,
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना,
देना चाहते हो अगर खुसिया हमें,
तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना.

14.
वो जब मेरे पास होगी तो शायद क़यामत होगी,
अभी तो उसकी तस्वीर ने ही तबाही मचा रखी है.

15.
जिसने ख़ुशी खोजी उसे धन मिला,
जिसने हंसी खोजी उसे चमन मिला,
लेकिन जो प्यार खोजने चला,
उसे ना तन मिला ना मन मिला.

16.
सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा,
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा,
ना जाने किया बात थी उन में और हम में,
सारी महेफिल भूल गए बस वो चहेरा याद रहा.

17.
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो.

18.
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल,
अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है उनका.

19.
पास आ ज़रा दिल की बात बताऊँ तुझको,
कैसे धड़कता है दिल की आवाज़ सुनाऊँ तुझको,
आकर देख ले दिल पर नाम लिखा है तेरा,
तूँ कहे तो दिल चीर के दिखाऊँ तुझको.

20.
हम दिलफेक आशिक़ है, हर काम में कमाल कर दे,
जो वादा करे वो पूरा हर हाल में कर दे,
क्या जरुरत है जानू को लिपस्टिक लगाने की,
हम चूम-चूम के ही होंठ उसके लाल कर दे.

Related Tags: Sexy Shayari in Hindi 2019


from Daily SMS Collection: Best Whatsapp Status Quotes of 2019 http://bit.ly/2EVvjs0