Top 20 Attitude Shayari in Hindi 2019 {100% Unique & Fresh}

Attitude Shayari in Hindi 2019 - After having a successful launch of our attitude status collection now we have launched another collection. We hope you guys enjoy and share it with us.

Attitude Shayari in Hindi 2019

Attitude Shayari in Hindi 2019


1. कमियाँ तो बहुत हैं मुझमें… साला कोई निकाल के तो देखे।

2. किनारा न मिले तो कोई बात नहीं, दुसरो को डुबाके मुझे तैरना नहीं हे।

3.
हमारी हैसियत का अंदाज़ा,
तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नही होते,
जो हर किसी के हो जाए।

4. बड़ी से बड़ी हस्ती मिट गयी मुझे झुकाने मे बेटा तू तो कोशिश भी मत करना तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे.

5. अजीब सी आदत और गज़ब की फितरत है मेरी, मोहब्बत हो या नफरत बहुत शिद्दत से करता हूँ।

6. मेरें अंदर कमी निकालने से पहले तुम ख़ुद की सारी कमियाँ खत्म करके दिखाओ।

7. मेरे घर वाले बोले सुधर जा पगले..। मैने बोला अगर हम सुधर गये तो उनका क्या होगा….! जिन्हें हमारी मस्ती प्यारी है

8. हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सज़ा देते हैं, हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं।

9. मुझे खैरात में मिली ख़ुशियाँ अच्छी नहीं लगती, मैं अपने ग़मों में भी रहता हूँ नवाबो की तरह..।

10. मुझे ख़ुद को बेक़सूर सबित करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि मैं जानता हूँ कि मैं बेक़सूर हूँ।

11. किसी पर शक करके बर्बाद होने से अच्छा है, किसी पर यकीन करके बर्बाद जो जाओ।

12.
हम आज भी शतरंज़ का खेल,
अकेले ही खेलते हैं,
क्यूंकि दोस्तों के खिलाफ चाल,
चलना हमे आता नही!

13. भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है. वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं.

14. भीड़ में खड़ा होना मकसद नहीं है मेरा बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वह बनना है.. मुझे.

15. अपने लिए नहीं तो उन लोगों के लिए कामयाब बनो, जो आपको नाकामयाब देखना चाहते हैं.

16. जीने का असली मजा तो तब है दोस्तों, जब दुश्मन भी तुमसे हाथ मिलाने को बेताब रहे.

17. भगवान मेरे दुश्मनों को मेरी सफ़लता देखने के लिए लम्बी उम्र देना।

18. मैं माफ़ तो कर सकता हूँ लेकिन कभी भूल नहीं सकता।

19. किसी मूर्ख से बहस करने से बेहतर है कि शांत रहा जाए

20. मूर्ख व्यक्ति से दोस्ती करने से बेहतर है कि आप अकेले ही खुश रहो।

Related Tags: Attitude Shayari in Hindi 2019


from Daily SMS Collection: Best Whatsapp Status Quotes of 2019 http://bit.ly/2SntJTF