Top 15 Shayari Sangrah in Hindi 2019 {100% Unique & Fresh}

Shayari Sangrah in Hindi 2019 if you are searching for some of the best collection on the internet than you are landed into the correct post. Don't forget to share it on Whatsapp & Facebook. Enjoy!


Shayari Sangrah in Hindi 2019

Shayari Sangrah in Hindi 2019


1.
न तस्वीर है आपकी जो दीदार किया जाये,
न आप पास हो जो प्यार किया जाये,
Shayari Sangrah, शायरी संग्रह.

2.
हम नादान थे जो उसको अपना हमसफर समझ बैठें,
वो चलते तो हमारे साथ थे,मग़र किसी ऒर कि तलाश मेँ,
Shayari Sangrah, शायरी संग्रह.

3.
काश तूम पूछो क्या चाहिए,
मे हाथ पकड कर कहु बस तेरा साथ चाहिए.

4.
ख़वाहिश -ऐ -ज़िन्गागी बस इतनी सी है अब मेरी,
की साथ तेरा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म न हो.

5.
JAB MOHABBAT KISI KE SATH HOTI HAI
TO BAS DIL KO USKI AAS HOTI HAI
KABHI DEKHNA CHAND KO GAUR SE
CHAND KE PASS CHANDNI HOTI HAI.

6.
Yeh Zarrori Nahi K Tum Ishq Mei Taaj Banwaao
Zarrori Toh Yeh Hai Ki, Ishq Mein Bas Tum Khud Mit Jao

7.
Maein Saans Leta Hoon..Teri Khushboo Aati Hai
Ek Mehka Mehka Sa..Paigaam Laati Hai
Meri Dil Ki Dhadkan Bhi..Tere Geet Gaati Hai
Pal Pal Dil Ke Paas Tum Rehti Ho.

8.
साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर
कितने भी काँटे क्यों ना हों राहों में
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर

9.
मेरे दुश्मन भी मेरे मुरीद है शायद
वक़्त बेवक्त मेरा नाम लिया करते है
मेरी गली से गुज़रते हैं छुपा के खंजर
रु-ब-रु होने पर सलाम किया करते हैं

10.
ना रूठना हमसे हम मर जायेगे,
दिल की दुनीया तबाह कर जायेगे,
मोहबत की हे हमने कोई मजाक नही,
दिल की धड़कन तेरे नाम कर जायेगे.

11.
बदलना आता नहीं हमे मौसम की तरह,
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते हैं.

12.
Ab Bhi Taaza Hain Zakhm Seene Mein,
Bin Tere Kya Rakha Hain Jeene Mein,
Hum To Zinda Hain Tera Sath Paane Ko,
Warna Der Kitni Lgti Hai Zaher Peene Mein.

13.
ऐ सनम कभी प्यार मत करना,
हो जाये तो इंकार मत करना,
निभा सको तो निभा देना,
लेकिन किसी की जिंदगी बरबाद मत करना.

14.
एक अजीब सा मंजर नजर आता है,
हर एक आँसू संमनद नजर आता है,
कहां रखुं मैं शीशे सा दिल अपना,
हर किसी के हाथ में पत्थर नजर आता है.

15.
लाखो की हंसी तुम्हारे नाम कर देंगे,
हर खुशी तुम पे कुर्बान कर देंगे,
आये अगर हमारे प्यार मे कोई कमी तो कह देना,
इस जिन्दगी को आखरी सलाम कह देंगे.

Related Tags: Shayari Sangrah in Hindi 2019


from Daily SMS Collection: Best Whatsapp Status Quotes of 2019 http://bit.ly/2BJSgep